केंद्रीय मंत्री ने सीएम को सौंपे आईडीपीएल की भूमि के दस्तावेज
अब ऋषिकेश में कन्वेंशन सेंटर बनाने की कवायद पूरी होने वाली है। केंद्र सरकार ने आईडीपीएल की 899.53 एकड़ भूमि में से 833.25 एकड़ भूमि राज्य सरकार को सौंप दी है। मंगलवार को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने भूमि संबंधी दस्तावेज राज्य के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सौंप दिये है।
मंगलवार को देहरादून के निकट डोईवाला में सिपेट का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को दस्तावेज सौंपने के बाद कहा कि आइडीपीएल का संचालन केंद्र सरकार पूर्ववत करती रहेगी।
उन्होंने राज्य को सौंपी गयी शेष भूमि में से 200 एकड़ भूमि ऋषिकेश एम्स के विस्तार के लिए प्रदान करने का आग्रह किया। जबकि शेष भूमि पर विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर खोलने की योजना को आगे बढ़ाने की सहमति दी।
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस जमीन पर सरकार आगामी पांच वर्षों में विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करेगी। जिससे राज्य में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।
0 comments