
एमडीडीए ने जेसीबी गरजाकर की अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने बिना स्वीकृति अवैध प्लाटिंग कर रहे भूमाफियाओं पर एक्शन लिया है। प्राधिकरण ने भूमाफियाओं द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया है। प्राधिकरण की ओर से श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र में यह कार्यवाई की गई। जिसमें गुपचुप तरीके से अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।
प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत ने बताया कि प्राधिकरण की उपसचिव व उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी के आदेश के बाद यह कार्यवाही की गई। बताया कि खैरीकलां में स्वामी प्रकाशानंद नामक व्यक्ति द्वारा करीब सात बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की गई। जबकि संजीव थपलियाल द्वारा तीन बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
कार्यवाही के दौरान सहायक अभिंयता सुरजीत सिंह, अवर अभिंयता संजीव जगूड़ी, मेघराज और वीरेंद्र खंडूरी उपस्थित रहे।
0 comments