
राम व लक्ष्मणझूला पर फोटो लेना हुआ प्रतिबंधित
झूला पर पैदल यात्रियों के लिये बनाये गये है। मगर, इसमें दोपहिया वाहन भी चला करते है। चूंकि ऋषिकेश एक पर्यटक नगरी व योग की राजधानी के रूप में जाना जाता है। इसलिये यहां आने वाले पर्यटक इसे अपने कैमरे में कैद करना चाहते है। आलम यह है कि जब ये पर्यटक रामझूला व लक्ष्मणझूला पुलों पर पहुंचते हैं। तो कैमरे निकाल फोटो, सेल्फी व फेसबुक लाइव पर चले जाते है। जिससे यहां लंबी कतार में जाम लग जाता हैं। मगर अब एसएसपी पौड़ी के निर्देश के बाद यहां फोटो लेना प्रतिबंधित हो गया है। इतना ही नहीं यदि फिर भी फोटो ली और जाम लगा तो कार्यवाही भी होगी।
बाहर से जो भी पर्यटक लक्ष्मणझूला और राम झूला पहुंचते है। तो वह पुल के बीच में और दोनों तरफ फोटोग्राफी करते है। सेल्फी लेते है। कैमरे में व्यस्त ऐसे लोग सामने वाले से भी टकराते है। पुल पर पैदल यातायात बाधित होता है।
एसएसपी पौड़ी जगतराम जोशी ने इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए दोनों पुलों पर सेल्फी और फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। थानाध्यक्ष लक्ष्णमझूला प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि दोनों पुलों पर जगह-जगह पर्यटकों को सूचित करने के लिए फ्लैक्स लगा दिए गए है। पुलिस कर्मी ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे। सीसीटीवी कैमरों से भी ऐसे लोगों की मॉनटरिंग की जा रही है। आदेश न मानने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।
0 comments